दोस्तों, आज एक ऐतिहासिक दिन है। आज, 15 अगस्त 2017, पर भारत ने आजादी के 70 साल पूरे कर लिए है और हमारा वतन उन्नति की ओर बढ़ता ही चला जा रहा है। भारत एक प्रगतिशील देश है और आजादी के 70 सालों में ही भारत काफ़ी आगे बढ़ चुका है। जी हाँ, यह वही देश है जिसे सोने की चिड़िया के नाम से पुकारा जाता था और देश-विदेश से विद्यार्थी गण यहाँ नालंदा व तक्षिला जैसे प्रसिद्ध विश्वविद्यालयो में अध्धयन करने आया करते थे लेकिन 1193 में नालंदा को एक खतरनाक हमले का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से वह ध्वस्त हो गयी। इतिहास गवाह है की, "जब ज़ीरो दिया मेरे भारत ने, दुनिया को तब गिनती आयी तारों की भाषा भारत ने दुनिया को पहले सिखलाई देता ना दशमलव भारत तो यूँ चाँद पर जाना मुश्किल था धरती और चाँद की दूरी का अंदाज़ा लगाना मुश्किल था" 90 सालों की उस ऐतिहासिक जंग और लाखों कुर्बानियों को स्मरण करने का दिन आया है। उन वीर नौजवानों से प्रेरणा लेने का अवसर आया है। महान देशभक्तों से सीखने का यह दिन आया है जो अपनी मिट्टी के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। जब इस कलयुग का महान देश, अमेरिका, करीब 250 सालों में एक सुप...